गिरिडीह में सुबह-सुबह ताबड़तोड़ IT की रेड, निशाने पर दो बिजनेसमैन…

Central Desk
1 Min Read

IT Raid in Giridih : शुक्रवार की सुबह-सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT) की ताबड़तोड़ Raid शुरू हो गई। निशाने पर दो बिजनेसमैन रहे।

Giridih जिले के बरगंडा स्थित शारदा बुक के मनीष वर्णवाल और शैलपुत्री कंपनी के आवास में Income Tax की टीम छापेमारी के लिए पहुंची। अधिकारी कई वाहनों में अचानक पहुंचे।

खंगाले जा रहे दस्तावेज

अधिकारियों की टीम ने दोनों के आवास पर पहुंचकर कर छापेमारी शुरू कर दी। दोनों व्यापारियों के आवास में किसी को दाखिल होने की इजाजत नहीं दी जा रही है।

अंदर से किसी को बाहर जाने की अनुमति है। इनकम टैक्स ऑफिसर्स दस्तावेज खंगाल रहे हैं।

Share This Article