ECI Gave Instructions to Remove Officers Posted for three Years : झारखंड में भी विधानसभा के चुनाव (Assembly Elections) की तैयारी चुनाव आयोग ने शुरू कर दी है। झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को पूरा हो रहा है।
इसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू कश्मीर के साथ झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly Elections) करने की तैयारी में जुटा है। एक ही स्थान पर तीन साल या उससे अधिक समय से पदस्थापित अधिकारियों को चुनाव आयोग ने 20 अगस्त तक हटाने का निर्देश दिया है।
भारत निर्वाचन आयोग से मिले निर्देश के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मुख्य सचिव को चिट्ठी भेज कर आयोग के निर्देश से अवगत कराया है। इसके साथ ही सभी जिला पदाधिकारी को भी सूचित किया है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार कहते हैं कि 20 अगस्त को नई मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इसी के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में मतदाता वोट देने का काम करेंगे।