खदान में ड्यूटी के दौरान पंप ऑपरेटर की हार्ट अटैक से मौत

Central Desk
1 Min Read

Pump operator’s Heart Attack : धनबाद (Dhanbad) जिले के ECL मुगमा क्षेत्र के खुदिया कोलियरी में गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे खदान के अंदर ड्यूटी के दौरान पंप Operator अशोक कुमार भुईयां की अचानक तबियत बिगड़ गई।

इसके बाद मजदूरों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए मुगमा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचा। जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि इनकी मौत Heart Attack से हो गई है।

वहीं इसकी सूचना मिलते ही संयुक्त मोर्चा के नेता खुदिया कोलियरी (Khudia Colliery) पहुंचे। मृतक का शव एबुंलेंस मे रखकर आश्रित को नियोजन देने कि मांग करने लगे। प्रबंधन द्वारा तत्काल नियोजन देने का आश्वसन देने के बाद शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा गया।

Share This Article