ED Again Reached Jahangir Alam’s house : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने 5 मई को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के सरकारी आप्त सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर के घर से भारी मात्रा में 35.23 करोड़ नगद जब्त की थी ।
ये नगद रुपये कूट के डब्बों, पॉलिथीन और कपड़े की थैलियों में भर कर रखे हुए थे। वहीं उसके फ्लैट में Transfer-Posting से लेकर कई कागजात मिले थे।
ED की टीम ने सारे दस्तावेज को भी जप्त कर लिया था। उसी दिन ईडी की टीम ने राजधानी के 9 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के आप्त सचिव रहे संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के फ्लैट में एकबार से ED की टीम पहुंची है। वहीं उसके फ्लैट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है।