Bangladeshi infiltration Case : एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने झारखंड (Jharkhand) में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ (Bangladeshi infiltration) से जुड़े Money Laundering के एक मामले में तलाशी के दौरान दो बांग्लादेशी नागरिकों समेत तीन लोगों को अरेस्ट (Arrest) किया है।
न तीनों के दलाल होने का शक है, जो बांग्लादेशियों को अवैध रूप से भारत में लाते थे। इस बारे में जानकारी देते हुए ED के आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रोनी मंडल और समीर चौधरी बांग्लादेश के नागरिक हैं, जबकि पिंटू हलदर भारतीय नागरिक है।
उन्हें मंगलवार रात को मानव तस्करी के लिए बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में झारखंड से लगे पश्चिम बंगाल (West Bengal) के इलाकों से अरेस्ट किया गया।
कल ही ED ने झारखंड और बंगाल के 16 स्थानों पर छापेमारी की थी।
झामुमो-कांग्रेस में की थी आलोचना
बता दें कि झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने राज्य विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण से एक दिन पहले मंगलवार को ED द्वारा राज्य के कई स्थानों पर की गई छापेमारी के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की थी और आरोप लगाया था कि केंद्रीय एजेंसी की यह कार्रवाई ‘भाजपा को बांग्लादेशी घुसपैठ का विमर्श स्थापित करने में मदद करने का एक प्रयास है।’
झामुमो सरकार की सहयोगी कांग्रेस ने भी आरोप लगाया कि ED की कार्रवाई राज्य में भाजपा का राजनीतिक आधार बचाने का अंतिम प्रयास है।