ED ने बैंकों से मांगी मंत्री आलमगीर, संजीव और जहांगीर के खातों की जानकारी, अब…

Digital Desk
2 Min Read

Alamgir Alam Bank Details : टेंडर कमीशन घोटाले (Tender Commission Scam) में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बैंकों (Bank) से ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam), उनके आप्त सचिव संजीव लाल (Sanjeev Laal) और निजी सहायक जहांगीर आलम (Jahangir Alam) के खातों की जानकारी मांगी है।

खातों से हुए लेनदेन के विस्तृत ब्योरो को देने के लिए कहा है। इसका उद्देश्य कमीशनखोरी की रकम की लॉन्ड्रिंग और लेयरिंग का पता लगाना है।

तीनों से चल रही है पूछताछ

बता दें कि तीनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। उनसे इस मामले में पूछता चल रही है।

पूछताछ के दौरान सभी जहांगीर के घर से जब्त पैसों के सिलसिले में अनभिज्ञता जता रहे हैं।

ED ने विभाग द्वारा संचालित विकास योजनाओं में कमीशनखोरी के मामले की जांच के दौरान छह मई को संजीव लाल और जहांगीर सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

जहांगीर के घर से 32.20 करोड़ रुपये और संजीव लाल के घर से 10.50 लाख रुपये जब्त किए थे। इसके बाद सात मई की छापेमारी में सचिवालय स्थित संजीव लाल के कार्यालय से 2.03 लाख रुपये नकद जब्त हुए थे।

ED ने 15 मई को मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया था।

Share This Article