निजी पेशी से छूट के लिए दाखिल हेमंत की याचिका पर ED ने दाखिल किया जवाब

Central Desk
1 Min Read

Hemant Soren News : CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) पर ED के दर्ज शिकायतवाद मामले में व्यक्तिगत पेशी से छूट के लिए दाखिल याचिका (Petition) पर ED ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है। कहा है कि मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत पेशी से छूट नहीं दी जानी चाहिए।

ED ने कहा कि कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिसके तहत किसी व्यक्ति को उपस्थित हुए बिना केस संचालन करने की अनुमति दी जाए।

हेमंत सोरेन की ओर से 3 अगस्त को बहस होनी है। इस केस की सुनवाई MP MLA की विशेष कोर्ट में चल रही है। जमीन घोटाले (Land Scam) से जुड़े मामले में ED ने हेमंत सोरेन को अलग-अलग तारीखों में 10 बार समन जारी किया था।

हेमंत सोरेन सिर्फ दो समन पर पेश हुए थे। इस मामले में हेमंत सोरेन हाईकोर्ट भी जा चुके हैं।

Share This Article