ED files PC in tender scam case : टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्रोसिक्यूशन कम्प्लेंट (PC) दाखिल कर दी है।
गुरुवार को ED ने रांची स्थित प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की विशेष अदालत में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, (Alamgir Alam) उनके तत्कालीन OSD संजीव लाल और जहांगीर आलम के खिलाफ सैंकड़ों पन्नों की PC दाखिल की।
घोटाले की विस्तार से दी जानकारी
PC में यह विवरण दिया गया है कि कैसे हजारों करोड़ रुपये के टेंडर घोटाले को अंजाम दिया गया और इसमें किसकी क्या भूमिका रही। ED द्वारा दाखिल इस PC पर अब अदालत संज्ञान ले सकती है।
आलमगीर आलम से पूछताछ और गिरफ्तारी
इस मामले में एजेंसी पूर्व मंत्री Alamgir Alam से 14 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है। पूछताछ के बाद आलमगीर आलम को 15 मई को गिरफ्तार कर लिया गया था और वर्तमान में वह बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में हैं।
IAS अधिकारी से भी पूछताछ
इसी केस में ED ने राज्य के वरीय IAS अधिकारी Manish Ranjan से भी पूछताछ की है। मामले की जांच और भी गहन हो सकती है, क्योंकि ED अब तक कई अहम जानकारियों का खुलासा कर चुकी है।