ED got this person to testify against Pooja Singhal: मनरेगा घोटाला में मनी लाउंड्रिंग (Money Laundering) के आरोप में जेल में बंद निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े मामले में बुधवार को PMLA कोर्ट में गवाही दर्ज की गयी।
ED की ओर से ED के तत्कालीन उप-निदेशक सुबोध कुमार की गवाही दर्ज की गयी। गवाही पूरी होने के बाद बचाव पक्ष की ओर से जिरह भी की गयी। मनी लाउंड्रिंग किस तरह से की गयी, गवाही में इसके बारे में Court को बतलाया गया।
अब तक 13 से ज्यादा गवाह पेश
ED ने मामले में अब तक 13 से अधिक गवाहों को प्रस्तुत कर चुकी है। इससे पहले पतंजलि मिश्रा की गवाही दर्ज की गयी थी। गवाही के दौरान जेल में बंद पूजा सिंघल Video कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित हुई थीं। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 12 जुलाई निर्धारित की है। पूजा सिंघल 25 मई, 2022 से जेल में बंद हैं।