रांची में जमीन घोटाला की परतें कुरेद रही ED, अब इस दफ्तर में मारा छापा

जमीन घोटाला मामले को लेकर ED लगातार Action Mode में हैं। गुरुवार को ED की टीम कांके अंचल कार्यालय पहुंची। टीम ने कांके ब्लॉक में जमीन के Mutation से जुड़े कागजात की जांच की।

Central Desk
1 Min Read

Land Scam Case: जमीन घोटाला मामले को लेकर ED लगातार Action Mode में हैं। गुरुवार को ED की टीम कांके अंचल कार्यालय पहुंची। टीम ने कांके ब्लॉक में जमीन के Mutation से जुड़े कागजात की जांच की।

बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी ED की टीम ने कांके अंचल में छापामारी की थी। इस दौरान टीम ने CO और CI के मोबाइल फोन जब्त कर लिये थे। दावा किया जा रहा है कि टीम को छापामारी के दौरान अंचल कार्यालय से एक डायरी और कई दस्तावेज हाथ लगे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, मोबाइल और डायरी में मोबाइल में पैसों के लेन-देन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां हैं। ED ने ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार से जुड़े रजिस्टर को भी जब्त किया है। जमीन माफिया पर कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का बहिष्कार करने का निर्णय किया था। CO के समझाने-बुझाने पर वे माने थे।

Share This Article