झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले में ED ने किया बड़ा खुलासा, देह व्यापार…

Central Desk
2 Min Read

Bangladeshi Infiltration Case : झारखंड में विधानसभा का चुनाव (Jharkhand Assembly Election) चल रहा है। पहला चरण 13 नवंबर को समाप्त हो चुका है। 20 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग (Voting) होनी है।

इस चुनाव में BJP ने बांग्लादेशी घुसपैठ (Bangladeshi Infiltration) को चुनाव का बड़ा मुद्दा बनाया है। अब एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने बांग्लादेशी घुसपैठ केस में मोबाइल चैट से पैसों के लेनदेन के बड़े सबूत की जानकारी दी है।

ED ने कोर्ट को बताया है कि गिरफ्तार आरोपियों व जिन संदिग्धों के मोबाइल ED ने जब्त किए हैं, उनके मोबाइल में बड़े पैमाने पर पैसों के लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं।

कार से लड़कियों को ले जाया गया था कोलकाता

ED ने कोर्ट को बताया है कि 31 मई को बांग्लादेशी युवती निपा अख्तर उर्फ खुशी, हसा अख्तर उर्फ हसा विश्वास को बांग्लादेश से नौकरी के नाम पर अवैध तरीके से भारत भेजा गया था।

इसके बाद उन्हें फर्जी आधार व वोटर आईडी कार्ड दिया गया, जिसमें उनके बदले नाम थे। 3 जून को सभी को कार से कोलकाता से Ranchi लाया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

दो फरार लड़कियों को तलाश रही टीम

जानकारी मिल रही है कि ED इस केस में मनीषा राय व झुमा की तलाश कर रही है। झुमा बांग्लादेशी युवती है, जबकि मनीषा राय पश्चिम बंगाल की रहने वाली है।

4 जून को रांची पुलिस की छापेमारी के दौरान झुमा बाली रिसॉर्ट से मौक से निकल भागी थी। इस दौरान तीन बांग्लादेशी युवतियों को रिसॉर्ट से बरामद किया गया था।

Share This Article