ED Ranchi Joint Director : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एजेंसी के Ranchi जोन के ज्वाइंट डायरेक्टर (Joint Director) का प्रभार अजय लुहाच (Ajay Luhach) को सौंपा है।
इस संबंध में ED मुख्यालय की ओर से शुक्रवार को आदेश जारी किया।
गौरतलब है कि ED के एसोसिएट डायरेक्टर कपिल राज (kapil Raj) की प्रवर्तन निदेशालय में सेवा पूर्ण होने के बाद Patna के ज्वाइंट डायरेक्टर यदुवीर सिंह को रांची जोनल ऑफिस के ज्वाइंट डायरेक्टर का प्रभार दिया गया था।
इसके बाद अजय लुहाच को जिम्मेवारी सौंपी गई है। अजय पूर्व में Kolkata में डिप्टी डायरेक्टर थे, प्रोन्नति के बाद उन्हें ज्वाइंट डायरेक्टर बनाया गया है।