Cross Questions with Alamgir Alam : रिमांड (Remand) मिलने के बाद शुक्रवार को ED की टीम ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) और उनके PS संजीव लाल (Sanjeev Laal) को आमने-सामने बैठ कर कई क्रॉस सवाल (Cross Questions) पूछे।
ED ने आलमगीर से पूछताछ की शुरुआत उनके पीएस संजीव लाल के नौकर के यहां से मिले दस्तावेजों (Documents) पर आधारित सवालों से की।
उनसे ग्रामीण विकास और ग्रामीण कार्य विभाग में होने वाले टेंडर (Tender) और उसको मैनेज किए जाने संबंधी सवाल पूछे गए।
इसपर मंत्री ने बताया कि ठेका-पट्टा का काम संजीव लाल और विभाग के अधिकारी ही देखते थे। उन्हें इस विषय में अधिक जानकारी नहीं है।
ईडी के अधिकारी संजीव लाल और पूर्व में चीफ इंजीनियर रहे वीरेंद्र राम के बयानों का मिलान कर रहे हैं। ईडी रोजाना विभागीय इंजीनियरों से भी पूछताछ कर रही है।
जांच में असिस्टेंट इंजीनियरों द्वारा मंत्री के कहने पर संजीव लाल तक पैसे पहुंचाने की बात सामने आई थी। ऐसे में उन असिस्टेंट इंजीनियर रैंक के अफसरों का भी बयान ईडी दर्ज कर रही है।