झारखंड

पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के मामले में पांच जुलाई को यह कदम उठा सकती है ED

टेंडर में कमीशनखोरी और मनी लाउंड्रिंग मामले में राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, (Alamgir Alam) उनके निजी सचिव संजीव लाल और संजीव के नौकर जहांगीर आलम के विरुद्ध ED शुक्रवार को आरोपपत्र (chargesheet) दायर कर सकती है।

Money Laundering Cases: टेंडर में कमीशनखोरी और मनी लाउंड्रिंग मामले में राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, (Alamgir Alam) उनके निजी सचिव संजीव लाल और संजीव के नौकर जहांगीर आलम के विरुद्ध ED शुक्रवार को आरोपपत्र (chargesheet) दायर कर सकती है।

इस मामले में ED का यह तीसरा आरोपपत्र होगा।

पहला आरोपपत्र : पूर्व चीफ इंजीनियर और परिवार पर आरोप

इससे पहले, ED ने ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व Chief Engineer वीरेंद्र राम, उनके भाई आलोक रंजन, पत्नी राजकुमारी देवी, पिता गेंदा राम समेत अन्य के खिलाफ पहला आरोपपत्र दायर किया था।

दूसरा आरोपपत्र : दिल्ली के CA और हवाला कारोबारियों पर शिकंजा

दूसरे आरोपपत्र में ED ने दिल्ली के चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) और कई हवाला कारोबारियों पर शिकंजा कसा था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker