ED raid in Ranchi : राजधानी रांची में जमीन घोटाला (Land Scam) से जुड़े मामले में ED की करवाई लगातार जारी है। इसी बीच शुक्रवार को कांके रोड स्थित चांदनी चौक (Chandni Chowk) के पास जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के ठिकानों पर ED ने छापा मारा है।
सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में एक करोड़ से अधिक कैश और 100 राउंड गोली के साथ पिस्तौल बरामद हुआ है। बता दें कि कमलेश के एस्टर ग्रीन अपाटमेंट (Aster Green Apartment) से एक करोड़ से अधिक कैश मिला है। ED फिलहाल नोटों की गिनती कर रही है।
बताते चलें कमलेश कुमार जमीन कारोबारी है और उसके हाल ही में गिरफ्तार (Arrest) हुए कारोबारी शेखर कुशवाहा से अच्छे संबंध हैं।
पहले ही ED ने भेजा था समन
गौरतलब है कि इससे पहले ED ने उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा था। लेकिन वह गायब हो गए। जिसके बाद ED ने कार्रवाई करते हुए उसके ठिकाने पर छापेमारी की है।