ED raids Bokaro: बोकारो के ततुलिया वनभूमि घोटाला को लेकर ED ने जिले के कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों ने बताया कि बोकारो के AC कार्यालय, चास स्थित CO कार्यालय, रजिस्ट्रार आफिस और DFO कार्यालय में छापेमारी चल रही है।
चास के मौजूदा सीओ के अलावा पूर्व सीओ निमर्ल टोप्पो के चीरा चास स्थित फार्म हाउस पर, पूर्व सीओ दिवाकर चंद्र दिवेदी के आवास के अलावा बोकारो के पूर्व रजिस्ट्रार के यहां भी ईडी छापेमारी कर रही है।
बोकारो के तेतुलिया मौजा स्थित करीब 100 एकड़ वन भूमि का मामला है। जहां भू-माफियाओं ने सरकारी अफसरों के साथ मिलकर इस खेल को अंजाम दिया है।