ED seeks time to file reply on Alamgir Alam’s bail plea: टेंडर कमीशन मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) की जमानत याचिका पर शुक्रवार को धन-शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में सुनवाई हुई।
मामले में ED की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए Court से समय की मांग की गई। कोर्ट ने ED के आग्रह को स्वीकार करते हुए मामले के अगली सुनवाई की तिथि 27 जुलाई निर्धारित की है।
टेंडर कमीशन से प्राप्त बड़ी रकम का मनी लांड्रिंग करने के आरोप में पूर्व मंत्री Alamgir Alam जेल में बंद हैं। आलमगीर आलम के गिरफ्तारी के 64 दिनों बाद चार्जशीट दाखिल हुई थी, उसके बाद उन्होंने जमानत की गुहार लगायी है। ED ने उनको 15 मई को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में हैं।
यह गिरफ्तारी उनके PS संजीव कुमार लाल एवं उसका नौकर जहांगीर आलम के यहां से मिले 32.30 करोड़ रुपये नकदी बरामद होने के मामले में किया गया है।
गिरफ्तारी के बाद ED ने पुलिस रिमांड पर लेकर लगातार 14 दिनों तक पूछताछ की थी। इस मामले में ED ने चार जुलाई को चार्जशीट दाखिल की है। इसी मामले में ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम सहित नौ आरोपित जेल में हैं।