पूर्व DC छवि रंजन की याचिका का जवाब देने के लिए ED ने मांगा समय, 29 जुलाई को…

चेशायर होम रोड स्थिति जमीन की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त करने के आरोपित रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन सहित तीन आरोपितों के Discharge Petition पर PMLA के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में शनिवार को सुनवाई हुई।

Central Desk
1 Min Read

ED Seeks Time to respond to DC Chhavi Ranjan’s Petition: चेशायर होम रोड स्थिति जमीन की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त करने के आरोपित रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन सहित तीन आरोपितों के Discharge Petition पर PMLA के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में शनिवार को सुनवाई हुई।

मामले में छवि रंजन (Chhavi Ranjan) के साथ जेल में बंद कोलकाता कारोबारी अमित अग्रवाल और जमानत पर चल रहे न्यूक्लियस मॉल के संचालक कारोबारी विष्णु अग्रवाल ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल की है।

सुनवाई के दौरान ED ने मामले में जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की। अदालत ने स्वीकार करते हुए मामले में अगली सुनवाई 29 जुलाई निर्धारित की है।

वहीं दूसरी ओर सत्ता के करीबी प्रेम प्रकाश ने भी डिस्चार्ज याचिका दाखिल की है। इस मामले पर अदालत 26 जुलाई को सुनवाई करेगी।

Share This Article