ED ने सीज कर ली हार्डकोर PLFI उग्रवादी निवेश पोद्दार की जमीन, यह जमीन…

Digital Desk
1 Min Read

ED Seized PLFI Extremist Land : एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने कार्रवाई करते हुए हार्डकोर PLFI उग्रवादी निवेश पोद्दार (Nivesh Poddar) की पांच डिसमिल जमीन को सीज (Land Seized) कर लिया है।

बता दें कि पूर्व में ही ED ने निवेश और उसकी पत्नी के बैंक अकाउंट (Bank Account) को फ्रिज कर दिया था।

इसके साथ ही निवेश से ED पूर्व में पूछताछ भी कर चुकी है। निवेश ने लेवी के पैसे से अपनी पत्नी के नाम Ranchi के ग्रामीण इलाके में जमीन खरीदी थी।

बता दें कि नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA ) भी इस मामले को लेकर जांच कर रही है। पिछले दिनों NIA ने कोर्ट में चार्जशीट भी दायर की थी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply