ED ने इजहार अंसारी की 62 संपत्तियों को किया जब्त

Digital Desk
1 Min Read

Izhar Ansari Property Seized : हजारीबाग (Hazaribagh) के कोयला व्यवसायी इजहार अंसारी (Izhar Ansari) के 62 संपत्तियों को ED ने अस्थायी रूप से जब्त (Seized) किया है।

ED ने सोमवार को यह कार्रवाई की है। ED ने जिन संपत्तियों को जब्त किया है, उसकी कीमत 9.67 करोड़ रुपये आंकी गई है।

उल्लेखनीय है कि ED ने हजारीबाग के चर्चित कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को बीते 16 जनवरी को गिरफ्तार (Arrest) किया था।

ED की जांच में खुलासा हुआ है, कि इजहार अंसारी ने लिंकेज (सब्सिडी दर) का 86568 टन कोयला वाराणसी और धनबाद (Dhanbad) की कोयला मंडियों में ज्यादा कीमत पर बेचा था। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है।

Share This Article