Bangladeshi Infiltration Case : एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने बांग्लादेशी घुसपैठ (Bangladeshi Infiltration) मामले में पूछताछ के लिए 6 लोगों को समन (Summon) जारी किया है।
आज यानी सोमवार से ही सबको अलग-अलग डेट पर बुलाया गया है।
ED ने जिन लोगों को समन जारी किया गया है, उनमें देविशा होटल्स एंड हॉस्पिटैलिटी (Devisha Hotels & Hospitality) के मालिक शैलेंद्र कुमार के अलावा महेंद्र, अब्दुल रशीद, विभाष मंडल, पूनम मिश्रा और अल्ताफ मनकर उर्फ अल्ताफ शेख शामिल हैं।
अल्ताफ के मोबाइल पर 100 से अधिक युवतियों का नंबर
बताया जाता है कि शैलेंद्र कुमार बांग्लादेशी युवतियों को विभिन्न होटलों में ठहरने की व्यवस्था करता था। विभाष मंडल और पूनम मिश्रा ने बरियातू पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवतियों को जमानत कराई थी।
विभाष मंडल और पूनम मिश्रा पति-पत्नी हैं। दोनों कोलकाता के हैं। बरियातू थाने में गिरफ्तार युवतियों की जमानत लेने दोनों कोलकाता से Ranchi आते थे।
अल्ताफ के मोबाइल से 100 से ज्यादा युवतियों के नंबर मिले हैं। हालांकि, पूछताछ में उसने खुद को ग्राहक बताया था और विदेशी युवतियों को झारखंड लाने के मामले में अनभिज्ञता जाहिर की थी।