रांची से ED की टीम पहुंची गढ़वा, वीरेंद्र राम के CA मुकेश मित्तल पर…

वीरेंद्र राम के CA मुकेश मित्तल पर आरोप है कि उसने वीरेंद्र राम के काले धन (Black Money) को सफेद करने में मदद की थी।

Central Desk
2 Min Read

ED in Garhwa : Ranchi से प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की टीम गढ़वा (Garhwa) पहुंची है।

मिली जानकारी के अनुसार ED की टीम ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम (Virendra Ram) के CA मुकेश मित्तल (Mukesh Mittal) के PA हृदयानंद के घर पर नोटिस चिपकाने पहुंची है।

बताया जा रहा है कि ED के दो अधिकारी शहर थाना पहुंचे है, जहां से सुरक्षाकर्मियों को साथ लेकर शहर की ओर निकले हैं।

काले धन को सफेद करता था CA मुकेश मित्तल

बताते चलें वीरेंद्र राम के CA मुकेश मित्तल पर आरोप है कि उसने वीरेंद्र राम के काले धन (Black Money) को सफेद करने में मदद की थी।

वह निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के काले धन को कई हथकंडे अपनाकर सफेद बना देता था। जिसके बाद उन पैसों को वीरेंद्र राम के पारिवारिक सदस्यों के खाते में जमा करवा दिया जाता था।

मुकेश मित्तल की वजह से वीरेंद्र राम काले धन को सफेद कर के अवैध रुप से पैसों का कारोबार कर रहा था।

जेल में बंद है वीरेंद्र राम

गौरतलब है कि फऱवरी 2023 में वीरेंद्र राम के ठिकानों पर ED ने छापेमारी (Raid) की थी। जिसके बाद यह बात सामने आई थी कि वीरेंद्र राम के पास 125 करोड़ से अधिक की संपत्ति है।

दो दिनों की छापामारी के बाद वीरेंद्र राम से पूछताछ की गई थी। 22 फरवरी को लंबी पूछताछ के बाद ED ने वीरेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया था।

तब से लेकर अब तक वीरेंद्र राम जेल में बंद हैं। वहीं ईडी ने 21 अप्रैल 2023 को मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। जिसमें वीरेंद्र राम की पत्नी, पिता, सीए समेत अन्य के नाम शामिल है।

Categories
Share This Article