ED की टीम ने किया बड़ा खुलासा! जमीन कारोबारी कमलेश ने की है करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग, अब …

Central Desk
2 Min Read

Money Laundering : एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने बड़ा खुलासा करते हुए यह बताया है कि Money Laundering केस में जमीन कारोबारी कमलेश (Kamlesh) ने करोड़ों रुपए की हेराफेरी की है।

इसमें कांके के CO रहे दिवाकर प्रसाद सी द्विवेदी, जयकुमार राम, जमीन कारोबारी अरविंद साहू, रेखा देवी समेत अन्य ने उसे हेल्प किया है।

बता दें कि BAU की 20 एकड़ जमीन समेत कांके अंचल के सैकड़ों एकड़ जमीन से करोड़ों की मनी लाउंड्रिंग के मामले में ED ने कमलेश कुमार के खिलाफ 21 जून को छापेमारी की थी, तब 1.02 करोड़ नकदी, कारतूस समेत कई दस्तावेज व डिजिटल डिवाइस मिले थे।

सभी आरोपियों ने स्वीकार किया तथ्य

ED के अनुसार, कांके के पूर्व CO दिवाकर प्रसाद द्विवेदी ने 43 एकड़ जमीन पर कब्जे के बदले 3.50 करोड़ रुपए कमलेश कुमार से लिए थे।

दिवाकर ने डील की पहली किश्त 20 लाख और दूसरी किश्त 60 लाख पूर्व डिप्ट्रिक्ट सब रजिस्ट्रार राहुल चौबे के हरिहर सिंह स्थित फ्लैट में ली थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

तीसरी किश्त के 1.50 करोड़ रांची रिंगरोड में दिया गया था। अंतिम किश्त दिवाकर के डाटा इंट्री ऑपरेटर प्रवीण कुमार जायसवाल ने लिया था। सभी संदिग्धों ने कबूल किया है कि अंतिम पेमेंट के पहले यह तस्वीर दिवाकर द्विवेदी को भेजी गई थी।

Share This Article