ED Ranchi : शुक्रवार की शाम को मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam) के PS संजीव लाल के सहायक जहांगीर के घर ED टीम पहुंची। जानकारी के अनुसार टीम वहां जांच कर रही है।
इससे पहले EDकी टीम ने बीते 5 मई को जहांगीर आलम के घर में छापेमारी की थी। वहां से 32.20 करोड़ कैश मिला था।
15 मई को अरेस्ट हुए थे मंत्री
गौरतलब है कि टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी आलमगीर आलम को ED ने 15 मई की देर शाम गिरफ्तार किया था। आलमगीर के पीएस के सहायक जहांगीर के घर से ED ने 35 करोड़ बरामद किए थे।
इसे लेकर ED ने दो दिनों तक इनसे पूछताछ की थी। 35 करोड़ रुपए की बरामदगी के मामले में ED को Alamgir Alam सही जवाब नहीं दे पाए थे। इसके बाद अब इसी मामले में आज एड की टीम दोबारा जहांगीर के घर पहुंची है।