जमीन कारोबारी कमलेश कुमार से 5 दिनों की रिमांड पर पुछताछ करेगी ED

इससे पहले शनिवार को कोर्ट ने कमलेश को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार (Hotwar Jail) भेज दिया था।

Central Desk
1 Min Read

Kamlesh Kumar Remand : जमीन कारोबारी (Land Businessman) कमलेश कुमार (Kamlesh Kumar) की रिमांड (Remand) पर सोमवार को Ranchi के PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई।

इस दौरान एजेंसी ने विशेष लोक अभियोजक कोर्ट से कमलेश से पूछताछ के लिए 10 दिनों की रिमांड मांगी।

जिसके बाद कोर्ट ने ED को कमलेश कुमार को 5 दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ के लिए अनुमति दी है।

बताते चलें इससे पहले शनिवार को कोर्ट ने कमलेश को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार (Hotwar Jail) भेज दिया था।

गौरतलब है कि लैंड स्कैम से जुड़े केस में ईडी ने पिछले महीने कमलेश के घर पर छापेमारी की थी। जिसमें उसके घर से एक करोड़ रूपये कैश और 100 कारतूस बरामद हुए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

ED की पूछताछ के बाद में कमलेश को शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार किया गया था।

Share This Article