झारखंड

टेंडर कमीशन घोटाले के आरोपी संजीव और जहांगीर की संपत्ति सीज करेगी ED

इस संबंध में जल्द आदेश जारी कर दिया जाएगा। ED द्वारा इस सिलसिले आवश्यक कानूनी प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Tender Commission Scam : टेंडर कमीशन घोटाले (Tender Commission Scam) में मनी लाउंड्रिंग (Money Laundering) के आरोपी संजीव लाल (Sanjeev Laal) व जहांगीर खान (Jahangir Khan) की संपत्ति (property)  जब्त ED सीज (Siege) करेगी।

इस संबंध में  जल्द आदेश जारी कर दिया जाएगा। ED द्वारा इस सिलसिले आवश्यक कानूनी प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि संजीव लाल और जहांगीर की गिरफ़्तारी के बाद ED ने मनी लाउंड्रिंग के सहारे खरीदी गई दोनों की संपत्ति को चिह्नित कर लिया है। संजीव लाल पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के निजी सहायक थे।

जल्द कोर्ट में दाखिल होगी चार्जशीट

इस मामले में आलमगीर आलम, उनके आप्त सचिव संजीव लाल और करीबी जहांगीर आलम के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) जुलाई के पहले सप्ताह में आरोप पत्र दायर करेगा।

उल्लेखनीय है कि ED ने संजीव लाल और उसके सहयोगी जहांगीर आलम के घर पर छापा मारा था।

जहांगीर के घर से 32.20 करोड़ रुपये नकद जब्त हुए थे. संजीव लाल के घर से 10 लाख और सचिवालय स्थित उनके कमरे से दो लाख रुपये मिले थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker