पारा शिक्षकों को शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम ने वेतनमान का दिया आश्वासन, 5 अगस्त को..

मोर्चा ने पूर्व के ड्राफ्ट और विभिन्न साक्ष्यों से मंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री के वायदे के अनुसार वेतनमान देने का आग्रह किया।

Central Desk

Para Teachers News : सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने पारा शिक्षकों (Para teachers) को वेतनमान (Pay Scale) दिए जाने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम (Vaidyanath Ram) के साथ उनके आवास पर गुरुवार की रात को वार्ता की थी।

मोर्चा ने सभी सहायक अध्यापक संप्रति पारा शिक्षकों को वेतनमान देने के मामले को मंत्री के समक्ष विस्तार से रखा।

वार्ता के दौरान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल में राज्य ईकाई के विनोद बिहारी महतो, संजय कुमार दुबे, ऋषिकेश पाठक, सिद्धिक शेख, प्रद्युम्न कुमार सिंह, विनोद तिवारी, निरंजन कुमार डे, विकास चौधरी, लातेहार जिलाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह एवं लातेहार के जिला सचिव अनूप कुमार शामिल थे।

मोर्चा ने पूर्व के ड्राफ्ट और विभिन्न साक्ष्यों से मंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री के वायदे के अनुसार वेतनमान देने का आग्रह किया।

मोर्चा के प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि मंत्री ने मोर्चा को आश्वस्त कराया है कि वह मांगपत्र के अनुरूप 5 अगस्त को विभागीय बैठक में बिंदुवार चर्चा करने के बाद निर्णय लेंगे।