Effect of Bharat Bandh visible in Koderma: SC-ST आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के विरोध में बुधवार को आहूत भारत बंद (Bharat Bandh) का असर कोडरमा जिले में देखा गया।
सुबह से विभिन्न संगठनों से जुडे बंद समर्थकों ने सड़कों पर उतर कर जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया और रोड जाम कर दिया। बंद के समर्थन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरे।
इस दौरान वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप है। बस स्टैंड से लंबी दूरी की गाड़ियां नहीं चलीं। इसकी वजह से यात्रियों को वापस अपने घर लौटना पड़ा। राष्ट्रव्यापी बंद के कारण जिले के बाजार आंशिक रूप से खुले। निजी शिक्षा संस्थानो व अन्य सार्वजनिक प्रतिष्ठानों मे भी ताले लटके रहे। हालांकि, सरकारी विद्यालय और सरकारी कार्यालय खुले रहे।