रामगढ़ में भी दिखा भारत बंद का असर, सड़क पर उतरे लोग

आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर भारत बंद (Bharat bandh) में कई लोग शामिल हो गए हैं। बुधवार को इस बंद का असर रामगढ़ जिले में भी देखने को मिला है।

Digital Desk
2 Min Read

Effect of Bharat Bandh visible in Ramgarh also: आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर भारत बंद (Bharat bandh) में कई लोग शामिल हो गए हैं। बुधवार को इस बंद का असर रामगढ़ जिले में भी देखने को मिला है।

सुबह से ही आरक्षण के मुद्दे पर लोग सड़क पर निकले और उन्होंने रोड जाम (Road Jam) कर दिया। फोरलेन में कई जगहों पर गाड़ियों को बीच सड़क पर लगाकर आवागमन बाधित कर दिया गया। रामगढ़ शहर में भी सुभाष चौक पर आंदोलन कर रहे लोगों ने सड़क को जाम कर दिया।

इस राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान हाल ही में Supreme Court द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण पर फैसला सुनाने के विरोध में किया गया है। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के अलावा कई दूसरे संगठनों ने भी इस बंद का समर्थन किया है।

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हाई अलर्ट पर पुलिस

भारत बंद के मद्देनजर पुलिस ने भी बड़ी तैयारी की है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो। विरोध- प्रदर्शन के दौरान किसी भी तरह का तनाव ना हो, इसके लिए पुलिस तैनात हैं।

Bharat bandh के दौरान किसी तरह की हिंसा ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए रामगढ़ एसडीओ आशीष गंगवार ने सभी अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी को निर्देश दे चुके हैं। उन्होंने कहा है कि सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन होना चाहिए। इमरजेंसी सेवा को बहाल करने के लिए सड़कों को खाली रखना है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या सुनाया था फैसला

यह आंदोलन Supreme Court द्वारा 1 अगस्त को दिए उस फैसले के खिलाफ है जिसमें राज्यों को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के भीतर ही सब-कैटेगिरी बनाने की इजाजत दी गई थी। इनमें उन लोगों को प्राथमिकता दी जानी है जिन्हें आरक्षण की वाकई जरूरत है। अब इस प्रदर्शन का मकसद इस फैसले का विरोध जताना है , ताकि इसे वापस लिया जा सके।

Share This Article