Eid Miladunnabi will be Celebrated on 16th September: पैगंबर मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर 16 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी (Eid Miladunnabi) मनायी जाएगी। यह जानकारी एदारा ए शरिया के महासचिव मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने दी।
उन्होंने बताया कि बुधवार को रबीउल अव्वल महीने की चांद ओडिशा व बंगाल में नजर आया। राउरकेला के दारुल कजा एदारा ए शरिया ने चांद की शरई शहादत ली है।
रबीउल अव्वल (Rabiul Awal) महीने की पहली तारीख गुरुवार को होगा और 16 सितंबर को बारह रबीउल अव्वल होगा। इस दिन रांची समेत राज्यभर में जुलूस ए मोहम्मदी निकाली जाएगी। इधर, इमारत ए शरिया ने भी चांद नजर आने की जानकारी दी है।