Eight people of the Village are Serious after Eating Poisonous Chhatu vegetable: चाईबासा जिले के मुफस्सिल थानांतर्गत नरसंडा के बारुगुटू साईं गांव (Barugutu Sai Village) में जहरीले छतू का सब्जी खाने से आठ लोगों को गंभीर अवस्था में Sadar Hospital में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सभी ने गांव के पास से सभी छतू सब्जी लेकर आए थे। जिसके बाद सभी ने अपने-अपने घरो में छतू की सब्जी बनाई।
रात में खाना खाते ही कुछ देर के बाद सब की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। जिसके बाद सभी को रात के लगभग 11: 30 बजे Sadar Hospital में भर्ती कराया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि छतु के उपर से कोई जहरीला सांप गुजरा ् होगा। जिस से सभी छतू में उनका असर आ गया था।