JMM leader Supriyo Bhattacharya: गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया। पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा है कि चुनाव आयोग BJP का स्टार प्रचारक बन गया है।
उन्होंने 1.07 करोड़ वोट बढ़ने पर आपत्ति जताई है और कहा कि इस हिसाब से अब तक के चुनाव में औसतन हर लोकसभा क्षेत्र से 28 हजार वोट बढ़ गए हैं। उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि ये सारे वोट BJP के पक्ष में शिफ्ट कराए गए हैं।
झामुमो ने मामले में सर्वोच्च न्यायालय से स्वत संज्ञान लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) की निष्पक्षता और विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। इंडिया गठबंधन के नेताओं को अग्निवीर, संविधान के विषय पर बात करने से रोका जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मतदान के वास्तविक आंकड़े जारी करने में सात से 10 दिन लग रहे हैं। 17 सी जो बूथ पर जारी किया गया है उसके आधार पर ये बात कह रहे हैं।
सुप्रियो ने BJP सांसद निशिकांत दुबे पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के दो मंत्री को ED द्वारा नोटिस जारी होने की बात कही है। 25 मई और एक जून को मतदान होना है।
निशिकांत ने ये बात कैसे कह दी? ED को इसका खंडन करना चाहिए था कि कोई समन जारी नहीं हुआ है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि BJP की ओर से भ्रम फैलाने के इस काम में ED और चुनाव आयोग साथ हैं। गोड्डा लोकसभा चुनाव को क्या प्रभावित नहीं किया जा रहा है। चुनाव आयोग को इसे संज्ञान में लेना चाहिए, मगर ऐसा होने वाला नहीं है।