Election Commission held a Meeting with Political Parties: मतदाता सूची में नाम है कि नहीं इसको लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने राजनीतिक पार्टी के साथ मंगलवार काे बैठक की।
बैठक में BJP के सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव आयोग ने 25 जुलाई 24 को दिन के बारह बजे से एक बजे तक चुनाव आयोग एक अभियान चलायेगा, जिसका नाम होगा “हैसटैग नाम जांचो”। ये अभियान चलाने का मकसद ये है कि हर मतदाता अपना नाम मतदाता सूची मे नाम खोज ले और यदि नहीं मिले तो नौ अगस्त तक अपना नाम जोड़वा ले।
सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि यह अभियान इस कारण चुनाव आयोग ने शुरू किया है। क्योंकि, लोकसभा चुनाव में बहुत से मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब थे और इस संदर्भ कई बार चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज करवाई गयी थी।
25 जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन होना है और इसका हार्ड कॉपी, सॉफ्ट कॉपी, सभी राजनीतिक दलों को भेजा जायेगा।
मतदाता सूची मे अपना नाम जांचने का माध्यम है कि वोटर हेल्प लाइन एप को डाउनलोड करके उसमें देखा जाय या फिर वोटर पोर्टल से जांच ले या फिर ECI स्पेस एपिक नंबर टाइप करें और 1950 पर मैसेज करें।
यदि इस प्रक्रिया के बाद भी यदि नाम नहीं मिला तो तत्काल अपना नाम ऑन लाइन जुड़वा लें या फिर ऑफ लाइन बूथ पर जाकर बीएलओ को जाकर फॉर्म 6 भरकर दें। बीएलओ सभी बूथों पर 27/28 जुलाई और 3/4 अगस्त को मिलेंगे।
बैठक में भाजपा, आम आदमी पार्टी (AAP), आजसु, बीएसपी, आरजेडी पार्टी के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया लेकिन कांग्रेस, JMM , NPC, CPI पार्टी के किसी भी प्रतिनिधि ने हिस्सा नहीं लिया। भाजपा के सुधीर श्रीवास्तव और रविंद्र कुमार ने बैठक में हिस्सा लिया।