Electoral bond Supreme Court Decision: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के सांसद विजय हांसदा ने कहा कि Electoral Bond को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का बड़ा फैसला आया है।
फैसले का पार्टी स्वागत करती है। हांसदा पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि Electoral Bond के जरिये पैसे वसूली का काम किया जा रहा है, जो पार्टी भ्रष्टाचार मुक्त होने का दम भरती है। वह Electoral Bond के जरिये पार्टी का फंड में पैसा वसूलने का काम करती है। SBI को कोर्ट ने आदेश दिया है कि जल्द पूरे इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर चीजे सार्वजनिक करें।
मौके पर पार्टी के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश में चुनाव होना है। ऐसी सूचना है कि इसे लेकर चुनाव कराने वाली समिति को 15 को मोदी नियुक्त करेंगे। इससे साफ है कि दूध की रखवाली बिल्ली कितना करेगी। दूसरी ओर ED की जांच झारखंड में जारी है।
ED जल, जंगल, जमीन को कब्जे में लेने की तैयारी कर रही थी। लेकिन Hemant Soren ने मुखर होकर इसका विरोध किया। इसका नतीजा साफ है कि हेमंत सोरेन को जेल जाना पड़ा।