रांची के इन इलाकों में रात के 10 से 11 बजे तक आएगी बिजली

राजधानी रांची में मुहर्रम जुलूस (Muharram Procession) के कारण दोपहर 2 बजे से शहर के प्रमुख एरिया का पावर शट किया गया है।

Central Desk
1 Min Read

Electricity will come in these areas of Ranchi from 10 to 11 pm : राजधानी रांची में मुहर्रम जुलूस (Muharram Procession) के कारण दोपहर 2 बजे से शहर के प्रमुख एरिया का पावर शट किया गया है।

जैसे-जैसे जुलूस वापसी और थाना Clearance मिलता जाएगा वैसे उन इलाकों में बिजली बहाल कर दीजाएगी।

JBVNL से मिलू जानकारी के अनुसार बिजली बहाल होने में रात 10 से 11 बज सकता है। JBVNL अफसरों का कहना है कि मुहर्रम जुलूस के दौरान कोई हादसा न हो इसे देखते हुए पावर शट डाऊन लिया गया है।

शहर के हरमू, बड़गाईं, बरियातू, बूटी मोड़, मेन रोड, डोरंडा, पुरानी रांची, पहाड़ी टोला शहर के कई मुस्लिम बहुल इलाके में पावर कट है।

Share This Article