Elephant Ruckus : चतरा (Chatra) जिले के टंडवा में एक हाथी ने सराढू पंचायत (Saradhu Panchayat) के योगीपुरा गांव में शनिवार की रात जमकर उत्पात मचाया।
हाथी के उत्पाद से गांव के हेमंल गंझू, बासदेव गझू और धनेश्वर गंझू के घर को भारी छाती पहुंची है।
गौरतलब है कि अक्सर आधी रात को हाथियों के विचरण से लोगो के बीच दहशत का माहौल है। वहीं पीड़ित परिवार ने वन विभाग से न्याय की गुहार लगाई है।