देवघर में हाथी ने दो महिलाओं को कुचल कर मार डाला

Digital News
2 Min Read

देवघर: करौं प्रखण्ड के पाथरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत गंजोबारी पंचायत के दहुआ गांव स्थित जंगल में हाथी ने दो महिलाओं को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

बताया गया है कि जंगल के पास के नदी में नहाने गई 31 वर्षीय चेताली देवी एवं 15 वर्षीय वंदना को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला।

घटना केे बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के डीएफओ आशुतोष कुमार ने मृतकों के लिए मौके पर एक-एक लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है।

मौके पर यशोबांध सबबीट पदाधिकारी चंद्रमौलेश्वर दास ने बताया कि हमें दो दिन पूर्व ही जामताड़ा जिले से वन्य पदाधिकारियों ने यह सूचना दी थी कि झुंड से बिछड़ा हुआ एक हाथी देवघर जिले में प्रवेश कर गया है।

कल यह पिपरा के निकट के जंगल में रहा और वहां से निकलकर आज गंजोबारी के दहुआ जंगल में पहुंचा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि यह जंगली हाथियों का परंपरागत रास्ता है, जिससे होकर वे हमेशा आवागमन करते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि हम लोग कल से ही ग्रामीणों को चेतावनी दे रहे हैं कि कोई भी हाथी के निकट ना जाए और ना ही हाथी के साथ कोई छेड़छाड़ करें ताकि शाम होते यह भटका हुआ हाथी आगे के लिए निकल जाएगा।

हालांकि, हाथियों के गाँव के नज़दीक आने से ग्रामीण काफी डरे-सहमे हुए हैं।

Share This Article