Elephant Terror in Khunti: तोरपा प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में जगली हाथियों (Wild Elephants) का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।
शायद ही कोई ऐसी रात गुजरती है, जब जंगली हाथी कहीं घर को न ध्वस्त करते हों या फसलों की बर्बाद न करते हो।
तोरपा प्रखंड की बारकुली पंचायत के मनमनी गांव (Manmani Village) में जंगली हाथियों की झुंड ने गुरुवार की रात धान और टमाटर की तैयार फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया।
इसकी सूचना मिलने पर तोरपा के विधायक कोचे मुंडा शुक्रवार को BJP कार्यकर्ताओं के साथ मनमनी गांव पहुंचे और क्षति का जायजा लिया।
विधायक ने कहा कि जंगली हाथियों से स्थायी निजात दिलाने में सरकार और प्रशासन पूरी तरह नाकाम है।
पिछले चार दशकों से इस क्षेत्र में जंगली हाथी (Wild Elephants) आतंक मचा रहे हैं, पर इसका समाधान करने की दिशा में ठोस प्रयास नहीं किये गये। उन्होंने प्रशासन सें मांग की कि प्रभावित लोगों को अवलंग उचित मुआवजा दिया जाए।