Elephants created havoc throughout the night in Lohardaga : लोहरदगा जिले (Lohardaga district) में एक बार फिर से हाथियों ने खूब उत्पात मचाया।
कैरो प्रखंड क्षेत्र के सढाबे पंचायत अंतर्गत डुमरटोली गांव (Dumartoli village) में बीती रात हाथियों ने दो लोगों किशोर उरांव और चौठा उरांव के घरों को धवस्त कर दिया। साथ ही घर में रखे 16 बोरा गेंहू, चार बोरा चावल, दो बोरा सरसों भी बर्बाद कर दिया।
घटना के संबंध में भुक्तभोगियों ने बताया कि बरसात के मौसम में कभी भी हाथियों का झुंड गांव में आ जाता है और भारी उत्पात मचाता है।
बुधवार की देर रात 11 बजे के करीब 20 से 22 के संख्या में कई गांव से गुजरते हुए हाथियों का झुंड दुमरटोली (Dumartoli) पहुंचा। इसके बाद गांव के रहने वाले किशोर उरांव और चौठा उरांव के घरों पर धावा बोल दिया।
हाथियों के रौद्र रूप को देखते हुए गांव के लोग इधर उधर भागने लगे। तीन घंटे हाथियों का झुंड गांव में तांडव मचाता रहा। इसके बाद फिर राहे पहाड़ की ओर निकल गये। वहीं घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है।