Encounter between police and Naxalites in Jharkhand: पश्चिमी सिंहभूम जिला के मनोहरपुर थाना (Manoharpur Police station) क्षेत्र के सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र पाथरबासा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान रविवार को सुरक्षा बलों व नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़ हो गई।
बताया जाता है कि सारंडा के पाथरबासा व आसपास के जंगल में नक्सलियों के होने की सूचना पर शनिवार रात से जिला पुलिस व CRPF जवानों द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था।
सर्च अभियान का नेतृत्व DSP जयदीप लकड़ा व CRPF 134 के द्वितीय कमान अधिकारी वीरेंद्र कुमार कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने भी मुठभेड़ की पुष्टि की है।
सर्च अभियान के दौरान रविवार की अहले सुबह लगभग चार बजे पाथरबासा जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। इस बीच सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की। दोनों ओर से लगभग 10 राउंड Firing हुई।
फायरिंग के दौरान नक्सलियों का समूह खुद को कमजोर देख पीछे हट गया और जंगल व अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान पाथरबासा जंगल में ही सुरक्षा बलों को नक्सलियों का अस्थायी कैम्प भी मिला। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के अस्थायी कैम्प से नक्सलियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले कई सामान बरामद किया।
सर्च अभियान में मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार, जराईकेला थाना प्रभारी सूर्यकांत, ASI मयंक कुमार, CRPF, कोबरा बटालियन के जवानों के अलावा जिला पुलिस के जवान शामिल थे।