बोकारो में शुरू हुई मुठभेड़ , CRPF ने नक्सलियों को घेरा

News Aroma Media
1 Min Read

Bokaro Encounter Naxalites: झारखंड के बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल के नक्सल प्रभावित झुमरा की तलहटी स्थित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के चियाटांड़ एवं दंडरा के मध्य जंगल में मंगलवार सुबह CRPF एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।

CRPF 26वीं बटालियन को सूचना मिली थी कि जंगल में नक्सलियों का जमावड़ा है। बताया गया है कि CRPF ने चारों तरफ से नक्सलियों को घेर लिया है।

अब तक सैकड़ों राउंड फायरिंग की सूचना

बताया गया है कि चियाटांड़ एवं दंडरा के जंगल में घिरे नक्सलियों ने CRPF के जवानों पर गोलीबारी आरंभ कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाब देना शुरू कर दिया। दोनों ओर से अब तक सैकड़ों राउंड फायरिंग की सूचना है।

गोलीबारी में किसी के भी हताहत की सूचना नहीं है। पुलिस एवं सीआरपीएफ के वरीय पदाधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। स्थानीय थाना प्रभारी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

Share This Article