Encroachment Drive : राजधानी Ranchi में कल बुधवार को अवैध अतिक्रमण (Encroachment) पर कार्रवाई करते हुए रेल प्रशासन ने Ranchi से नामकुम स्टेशन (Namkum Station) और रांची से अरगोड़ा स्टेशन (Argoda Station) के बीच करीब 8.5 किलोमीटर तक अतिक्रमण हटाया।
RPF सुरक्षा आयुक्त ने स्थानीय पुलिस-RPF और DRM कार्यालय के इंजीनियरिंग विभाग से समन्वय बनाते हुए ऑपरेशन ‘भूमि’ (Bhumi) के तहत स्पेशल ड्राइव चलाया।
अभियान की शुरुआत मंगलवार से ही कर दी गई थी, जिसका समापन बुधवार को हुआ।
अतिक्रमण हटाने के दौरान हल्के विरोध पर भी कड़ाई बरते हुए रेल प्रशासन ने करीब 163 अवैध झोपड़ी और अवैध निर्माण को हटा दिया।
झोपड़ी और दुकानों में चलता है अवैध नशे का कारोबार
इस संबंध में रांची रेलमंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार को शिकायत मिली थी कि रेलवे क्षेत्रों में कई लोग धीरे-धीरे अवैध कब्जा कर झोपड़ी और दुकान बनाते जा रहे हैं। वहीं ये स्थल धीरे-धीरे अनहोनी घटना का केंद्र और अपराध (Crime) का क्षेत्र बनता जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, स्टेशन क्षेत्र में मौजूद अवैध झोपड़ी (Illegal Hut) और निर्माण स्थल पर आए दिन अवैध नशे का कारोबार (Illegal Drug Trade) होता था।
यहां देसी शराब के अलावा अन्य नशे की सामग्री बिक्री की जाती थी। साथ ही अवैध निर्माण स्थल पर असामाजिक तत्वों का जमावाड़ा भी बना रहता था।
इससे रेलवे परिसर असुरक्षित था। साथ ही अवैध निर्माण के कारण रेलवे कॉलोनियां भी असुरक्षित और आवागमन भी प्रभावित होता था।