Admission in Government Schools : जमशेदपुर (Jamshedpur) जिले के सभी सरकारी स्कूलों में नामांकन (Enrollment) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी ड्रापआउट बच्चों की मैपिंग स्कूलों को टैग कर की जा रही है।
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग (Literacy Department) के निर्देश के अनुरूप सभी सरकारी विद्यालयों में 15 जून तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र भेजा है।
इस पत्र में कहा गया है कि आंगनबाड़ी में नामांकित या वैसे अन्य बच्चे जिनकी उम्र 6 वर्ष हो गई है, उन बच्चों का सीधे कक्षा 1 में नामांकन कराया जाए।
वहीं, मध्य विद्यालय को अपने पोषक क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालय जहां कक्षा 5 तक की पढ़ाई होती है, वहां के पांचवीं पास बच्चों का कक्षा 6 में नामांकन कराने को कहा गया है।
इसी प्रकार उच्च विद्यालय को अपने पोषक क्षेत्र के मध्य विद्यालय के कक्षा 8वीं के बच्चों को 9वीं में व +2 विद्यालय को उच्च विद्यालय के Matriculation पास करने वाले विद्यार्थियों का 11वीं में नामांकन सुनिश्चित कराने को कहा गया है।
हांलाकि फिलहाल झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा कक्षा 8 का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है, इसलिए फिलहाल उनका औपबंधिक नामांकन लेने को कहा गया है।