Admission Start in CM School of Excellence : राज्य में संचालित सभी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों (CM स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) में नामांकन प्रक्रिया (Admission Process) सोमवार से शुरू हो गई है।
विद्यार्थी 10 फरवरी तक इन स्कूलों में अपना नामांकन करा सकते हैं।
जिला शिक्षा पदाधिकारियों को नामांकन प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने के निर्देश भेज दिए गए हैं।
इन विद्यालयों में नामांकन के लिए छात्रों को संबंधित स्कूलों या शिक्षा कार्यालयों से संपर्क करना होगा।
गौरतलब है की मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है, और यह प्रक्रिया छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अहम कदम मानी जा रही है।