सामूहिक प्रयास से ही पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सकता है: डीसी

Digital News
1 Min Read

खूंटी: डीसी शशि रंजन ने आमजनों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोगों के सामूहिक प्रयास से ही पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सकता है। स्थानीय स्तर पर हम सभी को संवेदनशील होकर काम करना होगा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वन प्रमण्डल के सजग प्रयासों के साथ.साथ पुलिस प्रशासन भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर रूप से कार्य करने के लिए अग्रसर है।

11 जुलाई को जिले के सभी थानों में अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाए जाएंगे।

सबसे महत्वपूर्ण है कि अपने घर के साथ.साथ अपने आसपास के लोगों को जागरूक करते हुए पेड़.पौधे लगाकर वातावरण को हरा भरा रखें।

इसमें जेएसएलपीएस के सखी मंडलों की अहम भूमिका है। वन प्रमण्डल पदाधिकारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी लोगों को पर्यावरण की रक्षा के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वह्न करना चाहिए।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article