बागबेड़ा थाना परिसर में किन्नरों ने जमकर काटा बवाल, जीप का शीशा तोड़ा और…

शुक्रवार की रात 11बजे से शनिवार की सुबह 3 तक जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना (Bagbera police station) परिसर में किन्नरों ने जमकर बवाल काटा।

Digital Desk
2 Min Read

Eunuchs Created a Ruckus in the Baghbeda police Station Premises: शुक्रवार की रात 11बजे से शनिवार की सुबह 3 तक जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना (Bagbera police station) परिसर में किन्नरों ने जमकर बवाल काटा।

उन्होंने पुलिस जीप का शीशा और परिसर में लगे गमलों को तोड़ दिया। उत्पात को देखते हुए बागबेड़ा थाना ने जुगसलाई और परसूडीह थाने से पुलिस बल को बुलाया और लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाया। लाठीचार्ज में शिल्पी नाम के किन्नर (Transgender) को चोट लगी है। किन्नर बागबेड़ा थाना के जीप चालक के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले बारीडीह निवासी किन्नर सोनू स्टेशन गया था। स्टेशन पार्किंग के निकट थाना का जीप चालक बाइक वाले की पिटाई कर रहा था।

किन्नर सोनू वहां मौजूद था, जिसे चालक ने वहां से भागने के लिए कहा। सोनू ने इसका विरोध किया तो पहले उसके पैर पर गाड़ी का पहिया चढ़ाने की कोशिश की। मामला बढ़ने के बाद जीप चालक ने उसकी पिटाई कर दी। इसी के खिलाफ किन्नर थाना पहुंचे थे।

थाना प्रभारी ने किन्नरों को बताया कि चालक पर कार्रवाई कर दी गई है, उसे हटा दिया गया है। इसपर किन्नरों ने लिखित जानकारी मांगी और पूछा कि यदि सस्पेंड हुआ है तो सस्पेंशन लेटर कहां है? चालक को हटाने की बात पर Police और किन्नरों में बहस होने लगी। अचानक किन्नर आक्रोशित हो गए और तोड़फोड़ करने लगे। इसके खिलाफ पुलिस ने लाठी चार्ज किया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article