मेदिनीनगर: जिले में 45 से अधिक आयु वर्ष के लोगों का अधिकाधिक टीकाकरण को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त शशि रंजन ने शहर के विभिन्न धार्मिक समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक में टीकाकरण में बढ़ोतरी के लिए रामनवमी महासमिति, नामधारी समाज, दुर्गा पूजा समिति, अंजुमन इस्लामिया समिति, परशुराम सेना, गुरुद्वारा व चर्च से सहयोग मांगा।
बैठक में उपायुक्त ने धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा कि टीकाकरण के लिए जागरूकता में एक-एक व्यक्ति की सहभागिता अहम है।
ऐसे में लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने में सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका आप सबों कि हैं क्योंकि लोग आपसे सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं।
उपायुक्त ने कहा कि धर्म गुरुओं की बात लोग सुनते और समझते हैं साथ ही उनका पालन भी करते हैं।
ऐसे में उन्होंने सभी धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से अपने-अपने स्तर से लोगों को समझा कर टीकाकरण केंद्र पर लाने एवं टीकाकरण कराने की बात कही।
उपायुक्त ने विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से अपने-अपने स्तर से टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की।
साथ ही कहा कि अगर आपके द्वारा बताये गये स्थान पर कहीं 20 या उससे अधिक लोग टीका लेना चाहतें हैं तो प्रशासन को बताएं इसके पश्चात हमारी ओर से संबंधित स्थान पर टीकाकरण के लिए टीम भेजा जायेगा।