Primary Schools of Jharkhand: झारखंड के प्राथमिक स्कूलों में पहली से सातवीं तक की परीक्षाएं 17 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित की जाएंगी।
पहली और दूसरी कक्षा की मौखिक परीक्षा होगी, जबकि तीसरी से सातवीं तक की लिखित परीक्षा होगी।
झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद (JCERT) ने परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है।
मूल्यांकन 20 मार्च तक पूरा होगा और परीक्षाफल का प्रकाशन 25 मार्च को किया जाएगा।
परीक्षा का आयोजन और समय-सारणी
परीक्षाएं स्कूलों में दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक होगी। तीसरी से पांचवीं कक्षा के सभी विषयों के लिए 60-60 अंकों की परीक्षा होगी।
छठी और सातवीं कक्षा में गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान को छोड़कर अन्य विषयों की 60-60 अंकों की लिखित परीक्षा होगी।
गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की 50-50 अंकों की लिखित परीक्षा होगी, जबकि 10-10 अंक प्रोजेक्ट कार्य के लिए निर्धारित किए गए हैं।
प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका की व्यवस्था
JCERT द्वारा प्रश्नपत्र जे-गुरुजी एप पर एक दिन पूर्व उपलब्ध कराया जाएगा। स्कूल इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकालेंगे।
उत्तर पुस्तिका की जगह बच्चों को उपलब्ध कराई गई नोटबुक का उपयोग किया जाएगा।
जनजातीय विषयों जैसे संताली, हो, खड़िया, मुंडारी, कुड़ुख आदि के लिए क्लासवार प्रश्नपत्र स्कूल स्तर पर तैयार किए जाएंगे।
मध्याह्न भोजन और अनुश्रवण की व्यवस्था
परीक्षा के दौरान मध्याह्न भोजन भी दिया जाएगा।
दोनों पालियों के बीच में बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा का अनुश्रवण डायट संकाय के सदस्य करेंगे।
जिला और प्रखंड स्तर पर अनुश्रवण के लिए व्यापक व्यवस्था की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।