Excise department in Ranchi seized tanker coming from Bengal: उत्पाद विभाग ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल से Spirit लेकर आ रहे टैंकर को ओरमांझी में जब्त किया। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।
रांची के सहायक आयुक्त उत्पाद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल से आ रहे एक स्प्रिट टैंकर को साथ हरदीप सिंह, प्रवीण शर्मा को गिरफ़्तार किया गया।
साथ ही टैंकर के आगे आगे चल रहे एक अन्य वाहन को भी ज़ब्त किया गया। उक्त वाहन से मनप्रीत सिंह को गिरफ़्तार किया गया। जो मोबाइल से टैंकर के Driver को आगे की गतिविधि की सूचना दे रहा था।
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है। साथ ही टीम ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है, कि इस Spirit का प्रयोग अवैध शराब बनाने में किया जाना था। बरामद किये गये स्प्रिट की कीमत लगभग 25 लाख बतायी जा रही है।