दुमका: उत्पाद विभाग ने जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत जरपुरा गांव में देर रात करीब दो बजे 1500 गैलन शराब बनाने वाली स्प्रीट, 16000 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। इसकी कीमत करीब एक करोड़ आंकी जा रही है।
कारोबारी बालू माफिया अमर मंडल बताया जा रहा है। उत्पाद विभाग 6 पिकअप वैन एक ट्रक और एक हाइवा में जब्त शराब लोड कर गिलानपाड़ा के उत्पाद विभाग गोदाम में लायी है।
जानकारी के अनुसार अमर मंडल किराए पर गैरेज खोलने के लिए मोहम्मद मुस्तफा खान को दिया था। जिसकी गिरफ्तारी भी कर ली गई है।
हालांकि गिरफ्तार व्यक्ति की आधिकारिक पुष्टि प्रेसवार्ता कर करेंगी। इसकी पुष्टि उत्पाद अधीक्षक अशुतोष कुमार ने की है।
कुल तीन पिकअप वैन, एक ट्रक में अंग्रेजी शराब है और हाइवा में देशी शराब बनाने के सामग्री बरामद हुई।